बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से गायब किशोरी सुबह अचानक थाने पहुंची और बोली, 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था। मैं अपने मर्जी से कहीं चली गई थी। आज वापस आ गई हूं।' पूरे मामले को जांचने-परखने के बाद पुलिस ने किशोरी को बयान के लिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में बलिया न्यायालय में भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि बैरिया कस्बा निवासी मनीष कुमार राम पर किशोरी के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने धारा 363, 366 का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया था। इसी बीच, शुक्रवार को किशोरी थाने पहुंच गयी। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि वापस लौटी किशोरी को बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। किशोरी के बयान के बाद न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Bareilly News: मुठभेड़ में रामपुर के छह बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर को लगी गोली; दर्द से तड़पता वीडियो आया सामने

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.