बलिया में चोरी की बैट्री के साथ पकड़ा गया किशोर

Ballia News : तीन बाइकों से चुराई गई बैट्री के साथ पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक, नगर कोतवाली से सटे नगर पालिका का स्थाई रैन बसेरा है। वहां पर तैनात नपा के कर्मचारी चितबड़ागांव निवासी विवेक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 फरवरी की रात रैन बसेरा में खड़ी तीन बाइकों की बैट्री चोरी हो गयी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी बीच पुलिस ने काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास से 16 वर्षीय किशोर को चोरी की तीनों बैट्री के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गाड़ियों की बैट्रियों की चोरी कर उसे बेंचने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज सिविल लाइन माखन सिंह, कां. विकास कुमार, कां. त्रिपुरारी व कां. दीपक कुमार शामिल रहे। 

यह भी पढ़े - बाराबंकी: निकाह का झांसा देकर युवती से तीन दिन तक दुष्कर्म का आरोप

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.