बलिया : बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के बकाये पारिश्रमिक की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने DIOS को सौंपा ज्ञापन

Ballia News : पिछले तीन साल से बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के बकाये पारिश्रमिक भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को जिले के शिक्षामित्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को ज्ञापन दिया। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के साथ पहुंचे जनपद में शिक्षा मित्रों ने कहा कि वे लगातार बोर्ड परीक्षा में पूरी निष्ठा से ड्यूटी करते हैं, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो रहा है।

IMG-20240221-WA0024

यह भी पढ़े - स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल शादी: 7 दिसंबर की अफवाह पर भाई ने लगाई रोक, मां ने कहा, जल्द होगी शादी!

इससे अल्प मानदेय पर कार्य करने वाले शिक्षामित्र निराश व परेशान हैं। मांग की कि परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों को बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक भुगतान किया जाय। इस दौरान जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद, अमित सिंह, अमित चेला मिश्र, हनुमानगंज अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, मनियर अध्यक्ष अजय सिंह आदि रहें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.