- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- नितेश मौर्य ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड, जिले का नाम किया रोशन
नितेश मौर्य ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड, जिले का नाम किया रोशन
दुबहर। जनाड़ी गांव के युवा बॉडीबिल्डर नितेश मौर्य ने पटना में आयोजित नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
4 और 5 अक्टूबर 2025 को पटना में आयोजित नेशनल मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में नितेश ने 80 से 85 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितेश को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अपनी सफलता पर नितेश ने कहा, “मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे ट्रेनर प्रिंस अंसारी, बड़े भाई नीरज मौर्य और चाचा संजय वर्मा का मार्गदर्शन और समर्थन रहा है। अब मेरा अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है।”
उनकी इस जीत पर परिवार, मित्रों और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। गांव में नितेश का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई बांटकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया गया। इस मौके पर गौरव सिंह, संजय वर्मा, अशरफ अली, नीरज मौर्य, गणेश गुप्ता, रोहित यादव, मोनू ठाकुर और ओम जी सहित कई लोग मौजूद रहे।
