कोहरा के नाम पर ट्रेनों का संचालन बंद करने पर रेल मंत्री से मिलकर सांसद ने जताई आपत्ति, रेवती...

बलिया : सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर रेवती में स्टेशन, बेल्थरा रोड अंडर पास और बेल्थरा, लार रोड व बनकटा में ट्रेनों का ठहराव की मांग करते हुए लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर आपत्ति जताई

ज्ञापन के जरिये सांसद ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर आपत्ति जताई। सांसद ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को नई दिल्ली जाने के लिए एकमात्र लिच्छवी एक्सप्रेस है, जिसका संचालन रेल अधिकारियों ने दिसंबर से फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों में मचा हड़कंप

साथ ही वाराणसी- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 5.23 बजे गोरखपुर पहुंचती है। इस ट्रेन को भी कोहरे के नाम पर बंद किया जा रहा है, जबकि यह ट्रेन दिन में चलती है। इसलिए कोहरे के प्रभाव का सवाल ही नहीं पैदा होता।

इसके बावजूद रेल अधिकारियों के अदूरदर्शी रवैए के चलते लिच्छवी व इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा रहा है, जो सलेमपुर की जनता के साथ घोर नाइंसाफी है। सांसद के अनुसार रेल मंत्री ने बातों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.