बलिया के इस आईबीएस रेलवे स्टेशन‌ पर रूकेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, खुशी में बंटी मिठाई

रेवती, बलिया : आईबीएस रेलवे स्टेशन‌ रेवती पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। भाजयुमो के जिला महामंत्री तथा विशुनपुरा प्रधान अर्जुन सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को स्टेशन पहुंचे लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही स्टेशन प्रांगण में मौजूद लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का रेवती में ठहराव की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। क्षेत्रीय सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिकर जनता की मांग को रखा था, जिससे संबंधित आदेश आने की सूचना ग्राम प्रधान को मिलने पर स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को मिष्ठान वितरण किया। प्रधान अर्जुन सिंह चौहान ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से वाराणसी आने जाने वाले यात्रियों, व्यवसायियों तथा मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: ननिहाल में आई 8 साल की बच्ची को रोडवेज बस ने कुचला, मौके पर मौत

कहा कि आगामी एक अक्टूबर से ट्रेन रेवती में रूकने लगेगी।अनूप ओझा, अनिल चौहान आदि ने कहा कि ट्रेन का ठहराव होने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सहूलियत मिलेगी।कहा कि अगर रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन (जो पहले था) हो जाय तो फिर सोने पर सुहागा हो जायेगा। इस अवसर पर पवन गुप्ता, अनिल चौहान, सौरव सिंह, अनूप ओझा,कीनू चौहान, जितेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र, सोनालाल, सर्वजीत, छट्ठू राजभर, माखन गुप्ता, सूरज पाण्डेय, बिट्टू केशरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.