बलिया : बस स्टैंड से बेटे को लेने गये पिता की एक्सीडेंट में मौत

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा नगर के भगत सिंह मोड़ के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार बाइक ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया, जिससे वृद्घ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि नगर पालिका रसड़ा के वार्ड नंबर 15 स्थित मोहल्ला पूरब निवासी जमालुद्दीन शाह (60) शुक्रवार की रात लगभग दो बजे घर से भगत सिंह मोड़ पर मऊ से लौट रहे अपने पुत्र को लेने के लिए गए थे।उनका पुत्र मोहम्मद साबिर किसी काम से मऊ गया था। वह वहां से टेम्पो से तिराहे के पास आकर उतरा। इस दौरान वह अपने बेटे साबिर के साथ पैदल ही घर जा रहे थे। वह अभी भगत सिंह मोड़ से कुछ ही दूर आगे गए थे, तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़ पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, सवर्ण आर्मी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बेटे ने घायल पिता को सीएचसी रसड़ा लेकर पहुंचा, जहां पर अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। जमालुद्दीन की मौत की खबर परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सभी रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.