नक्सली हमले में शहीद जवान राम अशीष यादव का शव तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा बलिया का लाल.

बलिया : छत्तीसगढ़ के मिरतुर जिले में रविवार को नक्सली हमले में शहीद जवान राम अशीष यादव का शव मंगलवार की सुबह पैतृक गांव असनवार पहुंचते ही कोहराम मच गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी। 

IMG-20240227-WA0032

यह भी पढ़े - कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार की सायं हुए नक्सली हमले में राम अशीष यादव बलिदान हो गये थे। गांव पर सूचना आते ही शोक का माहौल था। राम अशीष का परिवार छत्तीसगढ़ ही रहता है, लेकिन शव को सेना की टुकड़ी बलिदानी के गांव असनवार लेकर पहुंची।

IMG-20240227-WA0043

बलिदानी सैनिक के भाई व सेना से रिटायर सुबेदार रामसेवक यादव ने कहा कि भाई का बलिदान से दुःखी जरूर हैं, पर गौरवांवित इस बात से हूं कि भारत माता की रक्षा करते हुए भाई बलिदान हुआ है। इस दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, सीओ सदर शुभ सुचित, एसएचओ संजय शुक्ल, एसडीएम सदानंद सरोज समेत आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.