Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

हल्दी, Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर में 13 सितम्बर को टेंपो की टक्कर से घायल बाइक सवार युवकों में एक युवक अवधेश यादव की मौत मंगलवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के स्वयंवर छपरा निवासी परमात्मा यादव के पुत्र अवधेश यादव व रंजन यादव 13 सितंबर को देवरिया जिले के पॉलिटेक्निक स्कूल में एडमिशन कराने गए थे, जहां से वापस लौटते समय बांसडीह कोतवाली के हालपुर गांव के पास टेंपू से एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए थे। ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान अवधेश यादव (19) की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घर के लोगो का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा वाराणसी में कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: मालिक की जगह लगाया अपना फोटो, दो बीघा जमीन बेचकर युवक ने की धोखाधड़ी

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.