- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में तैनात प्रधानाध्यापक की असामयिक मौत, प्राशिसं ने कुछ यूं अर्पित की श्रद्धांजलि...
Ballia News: बलिया में तैनात प्रधानाध्यापक की असामयिक मौत, प्राशिसं ने कुछ यूं अर्पित की श्रद्धांजलि
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्रावि जयनगर पर तैनात प्रधानाध्यापक ताराचंद गुप्ता के असामयिक निधन से मर्माहत शिक्षकों ने बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शोक सभा कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उनके आवास पर पहुंचकर शिक्षिका पत्नी प्रेमलता गुप्ता (प्रधानाध्यापिका, प्रावि कुम्हिया) व पुत्र को एक लाख रूपपे सहयोग राशि भेंट की।
बता दें कि प्रावि जयनगर पर तैनात प्रधानाध्यापक सुखपुरा निवासी ताराचंद गुप्ता का निधन 20 जनवरी को हो गया था। साथी शिक्षक के निधन पर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बेरूआरबारी द्वारा बीआरसी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया, जिसमें ब्लाक के शिक्षकों ने अपने दिवंगत शिक्षक साथी ताराचन्द गुप्ता जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और स्मृतियों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसके साथ ही सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के अंशदान से एकत्रित सहयोग राशि को परम्परानुसार दिवंगत शिक्षक की पत्नी और बेटे को समर्पित किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ बेरूआरबारी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्यास जी यादव, विनय कुमार पाण्डेय, संतोष गुप्ता, अजय पाण्डेय, मुन्ना चौरसिया, रासबिहारी, संतोष चौबे, दीनबंधु सिंह, शैलेन्द्र यादव, हरिवंश जी, नवीन जी, दिनेश जी, मनोज तिवारी, दुष्यंत सिंह, सरोज कुमार, शशिभूषण, राकेश पाण्डेय, अंजना सिंह, श्वेता सिंह, उर्मिला देवी, सुमन देवी, जयश्री सिंह, प्रवीण सिंह सहित शिक्षा मित्र संघ से आनन्द पाण्डेय और अनुदेशक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन चंद्रकांत पाठक ने किया।