- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : चोरी की तीन बाइकों के साथ असलहाधारी बदमाश गिरफ्तार
Ballia News : चोरी की तीन बाइकों के साथ असलहाधारी बदमाश गिरफ्तार

हल्दी, बलिया : हल्दी पुलिस व स्वाट टीम की सयुक्त टीम ने सोमवार को पचरुखिया ढाले के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस तथा दो रामपुरी चाकू के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
पकड़े गए व्यक्तियों ने अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक पुत्र दिलीप कुमार (निवासी रामपुर, थाना रेवती) व दीपक कुमार पासवान पुत्र मनोज पासवान (निवासी पश्चिम टोला चिरैया मोड़, थाना बैरिया) तथा राज रोशन पासवान पुत्र मदन पासवान (निवासी पश्चिम टोला चिरैया मोड़ थाना बैरिया) बताया। तलाशी में उनके पास से तीन चोरी की मोबाइल, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो रामपुरी चाकू तथा 4530 रुपया मिला। उनके पास काले रंग की प्लस मोटरसाइकिल यूपी 60 एके 5747 चोरी की निकली।
कड़ाई से पूछ ताछ करने पर पकड़े गए व्यक्तियों की निशान देही पर दो बाइक ग्लैमर यूपी 60 एपी 7535 व स्पेलेंडर प्लस यूपी 60 एयू 5385 बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगो के गिरोह में 09-10 लोग है। हम लोग अलग-अलग टीम बनाकर मोबाइल, मोटरसाइकिल टप्पेबाजी आदि प्रकार के अपराध करते हैं तथा चोरी की मोबाइल को गिरोह के सदस्यों द्वारा मजबूरी बताकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बेच देते हैं।
चोरी की मोटरसाइकिल को बिहार ले जाकर बेचते है, जो पैसा मिलता है हम आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हल्दी के साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी रामगढ़, उपनिरीक्षक अजय यादव स्वाट टीम प्रभारी सहित थाने की फोर्स रही।