Ballia News : इंजेक्शन लगाते ही मां की गोद में दम तोड़ दिया किशोर, मेडिकल संचालक पर मुकदमा

Ballia News : नगर पंचायत मनियर में संचालित एक मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन लगाने के बाद किशोर की मौत हो गयी। घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गाजीपुर जिले में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात है। 

वादी मुकदमा मृत किशोर अंश रावत (13) की मां सविता ने तहरीर में कहा है कि बेटे को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। दवा के लिए मेडिकल स्टोर संचालक फिरोज के यहां गई थी। वहां उसने मना करने के बाद भी मेरे बेटे को इंजेक्शन लगा दिया। सूई लगाते ही अंश के मुंह से झाग निकलने लगा और बेटे की मेरी गोद में ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - कुशीनगर: पेड़ से लटका मिला पति-पत्नी का शव, सुबह ग्रामीणों ने देख दी सूचना, प्रेम विवाह किया था दोनों ने

बावजूद इसके फिरोज ही मेरे बेटे को पीएचसी मनियर लेकर आया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.