Ballia News : थानाध्यक्ष से तलब जवाब, जानिएं पूरा मामला

बलिया : दबाव बनाकर समझौता कराने एवं नहीं करने पर बदसलूकी करने के मामले में अपर सीजेएम प्रथम कविता कुमारी की अदालत ने एसएचओ बैरिया से जवाब तलब किया है। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी अजीत कुमार सिंह ने अदालत में अर्जी दी कि उसका मकान व सहन अराजी नं. 556 झ में बना हुआ है, जो लक्ष्मीना देवी के नाम से दर्ज है। यह भूमि आबादी वाले क्षेत्र में है।

जमीन से ही प्रार्थी के घर के लोगों का आनेजाने का रास्ता है। लेकिन उक्त जमीन को गांव के ही दबंग किस्म के लोग अवैध तरीके से थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को मिलाकर कब्जा करना चाहते हैं। थानाध्यक्ष बैरिया, चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर ने दबंग लोगों के प्रभाव आकर मेरे पिता पर पहले फर्जी मुकदमा कर जेल भेजा। इसके बाद मेरे खिलाफ भी फर्जी मामला दर्ज किया गया। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने के उपरांत कोर्ट में अर्जी लगाई है। उधर, बैरिया एसएचओ रामायन सिंह ने कहा कि कोर्ट से किसी नोटिस की उन्हें जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े - राष्ट्रीय बालिका दिवस: बेटियों को सशक्त बनाने और अधिकार दिलाने का संकल्प, जागरूकता रैली आयोजित

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.