Ballia News: बलिया में आंधी-पानी का कहर, मां-बेटे समेत छह लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Ballia News: बलिया जिले में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी-पानी ने जमकर कहर बरपाया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पेड़ गिरने और दीवार ढहने की घटनाओं में मां-बेटे समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में जारी है।

बांसडीहरोड़ थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में पेड़ गिरने से सूरज पासवान (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: शराब दुकान के पीछे छिपाई गई 27 पेटी अवैध शराब बरामद, अनुज्ञापी व सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज

सदर कोतवाली के जमुआ गांव में टीन शेड गिरने से 18 वर्षीय लवली (निवासी सिवान, बिहार) का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।

नरही थाना क्षेत्र के शाहपुर बभनौली गांव में आंधी के दौरान कच्ची दीवार गिरने से सीता देवी (43) और उनका बेटा हिमांशु (16) घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, सुखपुरा थाना के धर्मपुरा गांव में कच्ची दीवार की चपेट में आकर किरन देवी (45) और उनके बेटे सुजीत कुमार (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.