- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सेवा निवृत्त शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी का भव्य सम्मान समारोह, भावुक हुआ विदाई क्षण
Ballia News : सेवा निवृत्त शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी का भव्य सम्मान समारोह, भावुक हुआ विदाई क्षण

बलिया : प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक के शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी, जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूरी कर सरकारी सेवा से विदाई ली, का शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो और आर्थिक सहयोग देकर भावभीनी विदाई दी गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने कहा कि 2001 से शुरू हुई शिक्षामित्र योजना में सभी ने समर्पण भाव से कार्य किया है। वहीं, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. निर्मला गुप्ता ने शिक्षामित्रों को विद्यालय की रीढ़ बताते हुए कहा, “गांव और विद्यालय के बीच सेतु का कार्य शिक्षामित्र ही करते हैं। संकट के समय सबसे पहले वही काम आते हैं।”
कार्यक्रम की संयोजक नीतू उपाध्याय और गोल्डी सिंह ने बताया कि यह सम्मान कार्यक्रम शिक्षामित्रों की एकता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हम सबका कर्तव्य है कि अपने साथियों को आदरपूर्वक विदाई दें।” शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने सभी उपस्थितजनों का आभार जताया और इसे प्रेरणादायक क्षण बताया।
सेवा मुक्त हुए वीरेंद्र चौधरी ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने 2008 से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दी है। जो स्नेह और सम्मान इस विभाग से मिला, उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।” उन्होंने शिक्षकों और शिक्षामित्र साथियों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन बृज किशोर पाठक ने किया और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक परंपरा की शुरुआत है, जो भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए।
इस अवसर पर कमला सिंह, अनीता गुप्ता, डॉ. निर्मला गुप्ता, आरती पाठक, करिश्मा सिंह, जीवेश सिंह, संतोष सिंह, संतोष यादव, रजनीश कुमार, हरेंद्र कुमार, सुजाता सिंह, सरिता दुबे, स्वस्तिका मिश्रा, दीपनारायण मिश्रा, लक्ष्मण यादव, जनार्दन तिवारी, अवधेश पांडेय, सुरेश तिवारी, राजकुमार राम, अवनीश कुमार, एआरपी बृजेश बिहारी सिंह, पार्वती चौबे, मीरा तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।