- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : अब इलेक्ट्रॉनिक बेइंग मशीन से जुड़ेगी कोटा दुकानों की ई-पास मशीन, ताकि...
Ballia News : अब इलेक्ट्रॉनिक बेइंग मशीन से जुड़ेगी कोटा दुकानों की ई-पास मशीन, ताकि...

बैरिया, बलिया : कोटेदारों पर नकेल कसने के लिए शासन ने एक नया फरमान जारी किया है। जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्ड धारकों में राशन वितरण करने वाली ई-पास मशीन अब इलेक्ट्रॉनिक बेइंग मशीन से जुड़ेगी। अब किसी भी उपभोक्ता को कोटेदार घटतौली का शिकार नहीं बना पाएंगे। उपभोक्ताओ का जितना राशन बनता है, उतना वजन करने के बाद ही ई-पास मशीन आगे बढ़ेगी और दूसरे कार्ड धारक का राशन आवंटित करेगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि घटतौली रोकने के लिए नई व्यवस्था शासन कर रहा है। वेइंग मशीन ई-पास मशीन से जुड़ेगी और और इलेक्ट्रॉनिक कांटा से वजन होगा तो घटतौली की समस्या का समाधान हो जाएगा। अगर कोई कोटेदार घटतौली करेगा तो मशीन वहीं रुक जाएगी। आगे का आवंटन नहीं हो पाएगा। कोटेदारों को चाहिए कि लोभ छोड़कर पूरी ईमानदारी से वितरण करें। जब उनसे पूछा गया कि कुछ अधिकारी कर्मचारी भी इसमें मलाई काटते है। ट्रांसपोर्ट वाले भी कम वजन में खाद्यान्न देते है। ऐसी स्थिति में व्यवस्था कैसे सुधरेगी? कोटेदार क्या करेंगे ? उन्होंने बताया कि सबको शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी तरीके से कार्य करना पड़ेगा, किंतु परंतु लेकिन का कहीं कोई जगह नहीं है।