Ballia News: सड़क हादसे में एमआर की मौत, पढ़ने गई किशोरी लापता

युवा एमआर की मौत, गांव में मातम

बलिया। प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में फेफना थाना क्षेत्र के मिठवार गांव निवासी अनिमेष मिश्र (28) की मौत हो गई। उनका शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। अनिमेष एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) का काम करते थे।

बुधवार को किसी मीटिंग से लौटते समय अनिमेष प्रयागराज-झूसी हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए। एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजन प्रयागराज पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव शुक्रवार को उनके गांव लाया गया, जहां मातम पसर गया।

यह भी पढ़े - Bahraich News: भीषण सड़क सड़क हादसों में पांच की मौत, चार घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी साधना मिश्र और तीन वर्षीय बेटे वेदांश ने अनिमेष के शव को देखकर बिलखना शुरू कर दिया। गांव में इस हादसे से शोक की लहर है।

किशोरी हुई लापता, पुलिस जांच में जुटी

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी बुधवार को पढ़ाई के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। किशोरी सुबह करीब 9 बजे साइकिल से अपने इंटर कॉलेज के लिए निकली थी।

शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परेशान परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

किशोरी के लापता होने से परिजनों में चिंता का माहौल है, जबकि पुलिस संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.