Ballia News: डीजे पर पहले डांस फिर ढिंसुम, जानिये घराती बाराती कर रहे किसकी मिन्नत...

Ballia News : जिले में डीजे पर डांस करने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी बरहटार गांव में सोमवार की रात बारात आई थी। बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर घराती और बारातियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों जमकर मारपीट हो गई। इसमें चाचा-भतीजा समेत आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़े - बहराइच: किशोरी की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, सनसनी फैल गई – जानें पूरा मामला

गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी बदन यादव के पुत्र की बारात बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी बरहाटार निवासी मनोज यादव के यहां आई हुई थी। द्वारपूजा और गुरहत्थी का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उधर, घराती पक्ष के लोग डीजे में आई नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगा रहे थे। बाराती गुरहत्थी करने के बाद जनवासे में लौट आए। वहां देखा कि घराती नर्तकी के साथ डांस कर रहे हैं। बारातियों ने इसका विरोध किया। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि घरातियों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी।

दर्जनों वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

मारपीट में गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी धनजी यादव तथा उनका भतीजा भोलू यादव सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घराती पक्ष के गुस्साए लोगों ने बारात में आए दर्जनभर छोटे-बड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शादी सामारोह में मौजूद अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें। लोगों ने इसकी सूचना बांसडीह रोड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.