बलिया : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से कतरा रहे शिक्षकों के लिए बुरी खबर, बीएसए ने जारी किया यह निर्देश

Ballia News : यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं कर रहे शिक्षकों पर कार्रवाई सम्भव है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बोर्ड परीक्षा में बेसिक के जिन शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगी है, उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। बीएसए ने कहा है कि आगामी परीक्षा में यदि किसी शिक्षक की अनुपस्थिति पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने स्तर से अपने ब्लॉक मे मॉनिटरिंग कर लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.