UP News : पॉलिटेक्निक कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

बलिया। जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में मंगलवार की शाम लखनऊ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार मृतक छात्र का नाम दीनानाथ प्रसाद (19) है। वह लखनऊ के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। मंगलवार को उसने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े - हाईकोर्ट का फैसला: पुलिस थानों के अंशकालिक सफाईकर्मियों को भी मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.