बदायूँ: जनपद को मिला इंटरसेप्टर, फरवरी में किए 81 चालान

बदायूँ। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने कहा कि ओवरलोड व ओवर स्पीड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन अम्बरीश कुमार ने बताया कि जनपद को ओवर स्पीड वाहनों को चेक करने के लिए इंटरसेप्टर मिल गया है और फरवरी माह में अब तक कुल 81 चालान ओवर स्पीड वाहनों के किए गए हैं।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स पर प्रभावी कार्यवाही की जाए व ब्लैक स्पॉट्स संकेतक, रंबल स्ट्रिप आदि लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी संबंधित विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अम्बरीश कुमार ने बताया कि विभाग 4 ई पर कार्य कर रहा है तथा इस हेतु आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 ई के अंतर्गत इंजीनियरिंग (सड़क और वाहन इंजीनियरिंग), एनफोर्समेंट (प्रवर्तन), एजुकेशन (शिक्षा) और इमरजेंसी केयर (आपातकालीन चिकित्सा सेवा) आते हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, शादी के नाम पर करता था धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जनपद में 32 ब्लैक स्पॉट थे, जो कि वर्ष 2024 में 41 हो गए हैं। सभी पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विभागीय स्तर पर की गई विभिन्न कार्यवाहियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि हिट एंड मामलों में शासन स्तर से मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हिट एंड मामलों में मृत्यु होने पर आश्रितों को दो लाख रुपए व घायल होने पर घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाज प्रसाद वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.