Azamgarh Encounter: मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह वही आरोपी है जिसने 10 दिन पहले पल्हनी क्षेत्र में एक महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा और मिसफायर कारतूस, लूटी गई चेन, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। उसके साथी पिंकेश के फरार होने की जानकारी है और उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस उपाधीक्षक शुभम के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट में शामिल एक आरोपी अवैध असलहा और चेन के साथ बाइक से बिहार भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इटौरा (टेउखर) नहर पटरी के करनपुर पुल के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा और फिसलकर गिर पड़ा। गिरते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान थाना रानी की सारी क्षेत्र के सेठवल गांव निवासी राजकुमार उर्फ डिंपल (35) के रूप में हुई है, जो कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका एक शातिर अपराधी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.