- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- UP Crime: संदिग्ध हालात में भाजपा नेता के सर में लगी गोली..
UP Crime: संदिग्ध हालात में भाजपा नेता के सर में लगी गोली..
अलीगढ़/ गभाना। रामपुर में मैरिज होम, हाॅस्पीटल व स्कूल संचालक के रविवार देर शाम को संदिग्ध हालातों में सिर में गोली लग गई। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। रामपुर निवासी डाॅ. श्याम सुंदर वशिष्ठ पुत्र रामजीलाल शर्मा मैरिज होम, हास्पीटल व श्याम इंटरनेशनल नाम से स्कूल चलाते हैं। रविवार देर शाम को वह अपने हाॅस्पीटल के ऊपर बने अपने मकान में थे। तभी परिजनों को अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे परिजनों को श्याम लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए मिले। गोली उनके सिर में लगी हुई थी। परिजन उन्हें आनन-फानन में उपचार को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पाकर इलाका पुलिस व फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई, और घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए।
