बारात चढ़ाई के दौरान खुशियां मातम में बदलीं, तीन लोगों की करंट से मौत

Agra News : आगरा से बड़ी ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि खेरागढ़ के नगला बरुआ में बारात चढ़ने के दौरान लाइट लेकर चल रहे तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई है। जिन लाइटों को लेकर युवक चल रहे थे, उन लाइटों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन से लाइटें टकरा गई जिसके बाद हादसा हो गया है। घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। नाचते गाते जा रहे बाराती भाग खड़े हुए इसके साथ ही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

खेरागढ़ के नगला बरुआ से एक बारात निकल रही थी। धूमधाम से बाराती नाच गा रहे थे। बैंड के साथ लाइट लेकर श्रमिक भी चल रहे थे। जिस जगह से यह बारात निकल रही थी, उसके ऊपर से 11 हजार केवी की लाइन जा रही है. लाइट लेकर चल रहे श्रमिकों की लाइट ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गई जिसके बाद तेज करंट फैल गया। तीन श्रमिकों के करंट लगने से मौत की सूचना आ रही है, जबकि एक घायल है। नाचते गाते जा रहे बारातियों में यह देखकर अफरातफरी मच गई और वह वहां से भाग खड़े हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े - Kartik Purnima 2025: काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, देव दीपावली पर दीपों से जगमगाएगी पूरी नगरी

आगरा में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी देते हुए एसीपी खेरागढ़ ने बताया कि 06 मार्च को थाना खेरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत बारात में शामिल होने जा रहे एवं बैंड की गाड़ी को खींचने वाले तीन मजदूर बिजली की चपेट में आ गए, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना क्षेत्र को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को कस खेड़ा घर पहुंचापुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में अचल सिंह निवासी बर्बरपुर, संतोष पुत्र रामस्वरूप निवासी साले नगर उम्र 29 वर्ष एवं लोहरे पुत्र सामंता राम निवासी बिलावली उम्र 45 वर्ष की बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए आगरा भेजा गया है इसके साथ ही मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.