- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- बारात चढ़ाई के दौरान खुशियां मातम में बदलीं, तीन लोगों की करंट से मौत
बारात चढ़ाई के दौरान खुशियां मातम में बदलीं, तीन लोगों की करंट से मौत
Agra News : आगरा से बड़ी ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि खेरागढ़ के नगला बरुआ में बारात चढ़ने के दौरान लाइट लेकर चल रहे तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई है। जिन लाइटों को लेकर युवक चल रहे थे, उन लाइटों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन से लाइटें टकरा गई जिसके बाद हादसा हो गया है। घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। नाचते गाते जा रहे बाराती भाग खड़े हुए इसके साथ ही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आगरा में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी देते हुए एसीपी खेरागढ़ ने बताया कि 06 मार्च को थाना खेरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत बारात में शामिल होने जा रहे एवं बैंड की गाड़ी को खींचने वाले तीन मजदूर बिजली की चपेट में आ गए, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना क्षेत्र को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को कस खेड़ा घर पहुंचापुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में अचल सिंह निवासी बर्बरपुर, संतोष पुत्र रामस्वरूप निवासी साले नगर उम्र 29 वर्ष एवं लोहरे पुत्र सामंता राम निवासी बिलावली उम्र 45 वर्ष की बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए आगरा भेजा गया है इसके साथ ही मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
