Akhil Mishra Death : शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

मुंबई। आमरि खान के साथ फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में काम करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अखिल मिश्रा हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वो बिल्डिंग से गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करीबा दोस्त ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है। एक्टर की मौत से बॉलीवुड में शोक का माहौल है।

फिल्म थ्री इडियट्स में अखिल मिश्रा ने लाइब्रेरियन दुबे जी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने उतरन सीरियल में उमेद सिंह बुदेला का रोल प्ले किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। अखिल मिश्रा ने फिल्मों से लेकर कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें ‘भंवर’, ‘उतरन’, ‘उड़ान’, ‘सीआईडी’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘भारत एक खोज’ और ‘रजनी’ जैसे टीवी शो के नाम शामिल है। 

यह भी पढ़े - उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि आज से प्रारंभ, दूल्हे के रूप में सजेंगे भगवान महाकाल

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.