भीषण सड़क हादसे में 6 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार की सुबह सड़क पर खड़ी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 24 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस गुजरात से यात्रियों को लेकर मथुरा जा रही थी, जो जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र स्थित हंतरा पुल पर खराब हो गई। सड़क पर खड़ी बस को ठीक करने की कोशिश की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दिया। इसके साथ ही चीख-पुकार मच गयी। घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। वही 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 6 महिला व 5 पुरुष शामिल है। सभी मृतक व घायल भावनगर गुजरात के बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े - अब नहीं चलेगी चीन की चालबाजी, तकनीकी रूप से सशक्त हुई भारतीय सेना

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.