LAVA ने मार्केट में उतारा कलर चेंजिंग बैक, 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल ने भारतीय बाजार में आज ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसके पिछले हिस्से का रंग बदलता है। लावा ब्लेज प्रो 5 जी स्मार्टफोन में कंपनी ने यह फीचर दिया है और इसकी कीमत 12499 रुपये है।

कंपनी ने कहा कि 6.78 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन 128 जीबी रॉम और 8 जीबी रैम के साथ आता है। रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एमटीके डी 6020 प्रोसेसर है।

50 एमपी रियर कैमरा के साथ ही 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर उपलब्ध होगा। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.