- Hindi News
- फोटो
- Janhvi Kapoor Hot Photos: बिखरी जुल्फें, आंखों में चमक, हॉट ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने कराया फोटोशूट
Janhvi Kapoor Hot Photos: बिखरी जुल्फें, आंखों में चमक, हॉट ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने कराया फोटोशूट

मुंबई। जाह्नवी कपूर अदाकारी के साथ-साथ अपनी अदाओं के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। जाह्नवी ने हाल में भी कुछ ऐसा ही किया है। बुच्ची बाबू सना की 'आरसी 16' अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस मरून कलर के ऑफ शॉल्डर के ड्रेस पहने खूब स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही है।

जाह्नवी कपूर ने सिजलिंग मरून आउटफिट के साथ ग्लॉसी मेकअप और लाइट मरून कलर का लिपशेड कैरी किया। वहीं जाह्नवी कपूर खुले बालों में किसी परी से कम नहीं लग रही है।
इतना ही नहीं फोटोशूट में जाह्नवी अलग-अलग अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। फोटोज में जाह्नवी के एक्सप्रेशंस, उनका लुक और किलर एटीट्यूड देखने लायक है।
जाह्नवी की अदाओं ने फैंस को मदहोश कर दिया है। इसके अलावा कई फैंस उनकी तारीफ में जमकर कमेंट कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस Love ❤🔥, beauty 😭, Nice outfit, Crush of every boy, Rose, Awesome ❤️❤️❤️ और Bollywood Queen जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
जान्हवी कपूर फिलहाल जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में काम कर रही हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी। वहीं, 'आरसी16' में उनकी भूमिका उन्हें तेलुगु सिनेमा में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक और शानदार मौका देगी।