छुरी से लड़की की हत्या, बॉयफ्रेंड बना इस खूनी वारदात की जड़

महाराष्ट्र। अमरावती में लव ट्रायंगल (Love Triangle) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़के का दो लड़कियों से अफेयर चल रहा था. यह बात जब सामने आई तो दोनों प्रेमिकाओं में विवाद हो गया. यह मामला इतना बढ़ा कि सीमा नाम की लड़की ने शुभांगी नाम की लड़की के गले और हाथ में छुरी से हमला कर हत्या कर दी. अमरावती में 36 घंटे में यह चौथी हत्या की वारदात है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना अमरावती के राजा पेठ पुलिस थाने के नए बायपास के नजदीक हुई. पुलिस के अनुसार, मृतक लड़की 26 वर्षीय शुभांगी वर्धा जिले के आर्वी की रहने वाली थी. वह दो दिन पहले अमरावती में अपनी सहेली के बर्थडे पर आई थी. यहां उसका प्रेमी सूरज देशमुख और सूरज की दूसरी प्रेमिका सीमा भी मौजूद थी.

यह भी पढ़े - MP News: लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला तोहफा, सीएम मोहन यादव ने खातों में डाले 1250 रुपए, अगली किस्त में मिलेंगे 1500

जब शुभांगी को इस बारे में पता चला तो उसने सीमा से अपने प्रेमी सूरज से दूर रहने की हिदायत दी और कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ क्यों रहती हो. इसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. इस विवाद में सुलह करने के लिए सूरज ने दोनों को अमरावती के नए बायपास के नजदीक बुलाया. वहां पर सूरज और शुभांगी के अलावा शुभांगी की सहेली भी मौके पर पहुंची. वहीं सीमा पहले से मौजूद थी. दोनों के बीच सुलहनामा की बात चलती रही, लेकिन नाराज सीमा ने शुभांगी के गले पर सब्जी काटने वाली छुरी से हमला कर दिया. छुरी के हमले से शुभांगी लहूलुहान हो गई. इसके बाद उसकी सहेली और सूरज ने उसे अमरावती के इर्विन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनकर प्रेमी सूरज देशमुख वहां से रफूचक्कर हो गया. शुभांगी पर हमला करने वाली सीमा भी मौके से फरार हो गई.

राजापेठ के डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शुभांगी की सहेली से जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या की आरोपी सीमा और प्रेमी सूरज की तलाश कर रही है. इस मामले में जल्द मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.