MP Crime News: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका की हत्या, युवक ने शव को घर में दफनाकर उसी के ऊपर सोया, पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा

निवाड़ी (मध्य प्रदेश)। जिले के रजपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को घर के अंदर दफना दिया। इतना ही नहीं, उसने फर्श को लीप-पोतकर उसी स्थान पर खाट डाल दी और कई दिनों तक उसी जगह सोता रहा।

मामला उजागर तब हुआ जब मृतका के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़े - अन्यत्र विवाह तय होने से नाराज युवक ने प्रेमिका की हत्या

प्रेम संबंध और हत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, मृतका रोहिणी राजपूत और आरोपी रतिराम राजपूत के बीच शादी से पहले से प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहे। लेकिन हाल के दिनों में रोहिणी लगातार रतिराम पर शादी का दबाव बना रही थी। वह अपने पति को छोड़ने तक को तैयार थी, जबकि रतिराम पहले से शादीशुदा था और इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था।

लगातार दबाव से परेशान होकर रतिराम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली। 2 अक्टूबर की रात उसने रोहिणी को अपने गांव के एक घर में मिलने बुलाया। वहां दोनों के बीच संबंध बने, इसी दौरान रतिराम ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने साथियों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह की मदद से घर के कच्चे फर्श में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। फर्श को मिट्टी और गोबर से लीपकर ढक दिया गया और ऊपर खाट डालकर वह आराम से दो दिन तक उसी स्थान पर सोता रहा।

पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपी रतिराम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान वह शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इस लापरवाही पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं, पुलिस अब मुख्य आरोपी और उसके तीनों सहयोगियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.