- Hindi News
- भारत
- यमुनानगर में शराब कारोबारियों की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली
यमुनानगर में शराब कारोबारियों की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली

यमुनानगर: गांव खेड़ी लख्खा सिंह में जिम के बाहर शराब कारोबारियों के दो साथियों की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर 2 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
पोस्ट में नोनी राणा ने लिखा, "मैं, नोनी राणा, यमुनानगर में खेड़ी लख्खा सिंह में हुई हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं। मेरा भाई रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ भी इसमें शामिल हैं। हमने पहले इन लोगों को समझाया था, लेकिन ये नहीं माने। जो हमारे दुश्मन के साथ खड़ा होगा, वह मरेगा। चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो, उसे मरना ही होगा। इंतजार करो, आगे और भी देखने लायक होगा।"
पुलिस ने इस वायरल पोस्ट की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। साथ ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 जनवरी तक के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।