- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: पुलिस मुठभेड़ में कपूर झा गैंग के तीन शूटर घायल, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
Bihar News: पुलिस मुठभेड़ में कपूर झा गैंग के तीन शूटर घायल, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी। बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सीतामढ़ी जिले में कुख्यात कपूर झा गिरोह के तीन शूटरों के साथ हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसटीएफ और पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हाल की घटनाओं में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था, उन्हें बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपाया गया है।
पुलिस टीम जब आरोपियों को हथियार बरामद कराने के लिए मौके पर लेकर पहुंची, तभी तीनों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए छिपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। विपक्ष जहां प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, वहीं सरकार का कहना है कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
